हिमाचलः विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में रणनीति पर चर्चा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

आगामी नगर निगम शिमला और 2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान मं रखते हुए कांग्रेस ने कमर कस ली है और कांग्रेस चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए।

यह भी पढ़ेः फर्जी किसान निधि पाप्त करने वालों पर प्रशासन का डंडा, 15 दिन के भीतर वापिस करनी होगी राशि

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों कर महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। तेल और रसोई गैस की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 60 फ़ीसदी वृद्धि हुई है। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और भाजपा को इस बार हार का मुंह चुनावों में देखना पड़ेगा। भाजपा को कांग्रेस लीडरशिप की चिंता करने की आवश्यकता नहीं बल्कि अपने कुनबे की तरफ ध्यान देने की जरूरत है।