कोविड अस्पताल में महिला की सुसाइड पर सडक़ पर उतरी कांग्रेस, उठाए सवाल

चक्का जाम कर अस्पतालों में व्यवस्था सुधार की मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के कोविड अस्पताल रिपन में कोरोना संक्रमित महिला की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अस्पताल प्रशासन व सरकार की लापरवाही को लेकर कांग्रेस सडक़ों पर उतर गई है। युवा कांग्रेस और शिमला शहरी कांग्रेस कमेटी ने आज रिपन अस्पताल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया।

व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र प्रदर्शन करेंगे: विक्रमादित्य

इस दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार कोविड से निपटने को लेकर गंभीर नही है। आज प्रदेश में जो कोविड की स्थिति है सरकार को उसकी कोई चिंता नही है। विपक्ष ने विधानसभा में भी कोविड को लेकर सवाल उठाए थे लेकिन सरकार इससे बचती नजर आई। आज अस्पतालों में उचित व्यवस्था नही है। जिसका उदाहरण सामने है। अस्पताल में सुसाइड गंभीर विषय है और सरकार को व्यवस्था को सुधारना चाहिए अन्यथा आगामी दिनों में सडक़ों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेगी।वहीं शिमला शहरी कमेटी ने भी रिपन अस्पताल के सामने सडक़ पर चक्का जाम किया, ओर सरकार व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। शिमला शहरी कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की आत्महत्या का मामला सरकार के लिए शर्मनाक है। अस्पताल में कोरोना मरीज़ो का सही इलाज नही किया जा रहा है और न ही उन्हें दवाईयां दी जा रही है। जिससे मरीज डिप्रेशन का शिकार हो रहे है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों को सस्पेंड करने की मांग की है और अगर ऐसा नही किया जाता है तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।