हिमाचलः 2 क्विंटल 24 किलो चूरा पोस्त की खेप बरामद, गौशाला में चल रहा नशे का कारोबार

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊना जिला के हरोली क्षेत्र के तहत पड़ते कांटे गांव में पुलिस ने नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति की गौशाला में दबिश देकर 2 क्विंटल 24 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान 37 वर्षीय हरजीत सिंह निवासी गांव कांटे, थाना हरोली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस थाना की टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कांटे गांव में एक व्यक्ति चूरा पोस्त की धड़ल्ले से बेच रहा है।

पुलिस टीम ने शनिवार देर रात हरजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव कांटे की पशुशाला में अचानक दबिश दी। जब पुलिस ने पशुशाला में गहनता से तलाशी ली तो वहां से एक क्विंटल 82 किलोग्राम 120 ग्राम चूरा पोस्त बीज व 41.780 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित हरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि चूरा पोस्त् की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। नशे का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर लगी हुई है। पुलिस अपने इस अभियान को पूरे जिला में अंजाम तक पहुंचाने के लिए जुटी हुई है। उन्होंने कहा कांटे गांव में इतनी बड़ी खेप मिलने से अन्य लोगों की धरपकड़ भी की जाएगी। उन्होंने कहा नशे का अवैध कारोबार करने वालों की उस काले धंधे से अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।