हिमाचलः बाबा बालक नाथ मंदिर में जेष्ठ रविवार को श्रद्धालुओं का लगा तांता

50 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने टेका माथा

उज्जवल हिमाचलः हमीरपुर

उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में जेष्ठ रविवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में किसी तरह की कोई समस्या पेश ना आए व अच्छे से बाबा बालक नाथ के दर्शन हो सके इसको लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मंदिर को 3 सेक्टरों में विभाजित किया गया। रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में 50 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। श्रद्धालुओं के कीर्तन सत्संग के लिए ठहरने के लिए हॉल की व्यवस्था की गई है। वहीं दिन रात लंगर भी बाबा बालक नाथ मंदिर में चल रहा है।

बाबा बालक नाथ मंदिर अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि जेष्ठ रविवार को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या मंदिर में पहुंचती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्रद्धालु रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को अधिक तादाद में पहुंचने परे श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः किरतपुर-मनाली फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, वाहन की टक्कर से महिला की मौत

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में केबल 20 से 25 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है लेकिन रविवार के दिन 50 हजार के करीब श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।