हिमाचलः 14वां वार्षिक शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का हुआ आगाज

हिमाचलः 14वां वार्षिक शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का हुआ आगाज

उज्जवल हिमाचल। सोलन
आईटीआई सोलन (ITI Solan) में आज दो दिवसीय 14वां वार्षिक शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का आगाज हुआ। गुरु शिष्य परंपरा एवं शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शास्त्रीय संगीत संस्था हिमाचल प्रदेश द्वारा यह सम्मलेन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीतज्ञ रूपलाल ठाकुर ने शिरकत की।

इस सम्मेलन में शास्त्रीय गायन, वादन एवं भजन गायन की प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गाे में करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं भजन गायन ने सबका मन मोह लिया और सारा हॉल भगती के रस में डूब गया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः रोजगार के इच्छुक आवेदकों के लिए खुला नौकरियों का पिटारा

अधिक जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक डॉ. आर्य शांडिल ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा एवं शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज आईटीआई सोलन में दो दिवसीय 14वीं वार्षिक शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।