हिमाचलः शिव महापुराण कथा के छठे दिन हुआ ज्योतिर्लिंगों की महिमा का गुणगान

Himachal: On the sixth day of the Shiva Mahapuran story, the glory of Jyotirlingas was praised
हिमाचलः शिव महापुराण कथा के छठे दिन हुआ ज्योतिर्लिंगों की महिमा का गुणगान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा शहर (Kangra City) के डाकबंगला रोड पर स्थित ऐतिहासिक जाढू महादेव शिव मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा के छठे दिन कथावाचक प्रभु राम अवतार दास ने ज्योतिर्लिंगों की महिमा का गुणगान किया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महिमा सुनाते हुए रामदास ने बताया कि हम भक्तों पर कृपा करने के लिए ही भगवान आज भी इस धरा धाम में ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान हैं।

अगर अब भी हम उनकी कृपा का लाभ नहीं उठाते तो हम सब का दुर्भाग्य है। रामदास ने बताया पुत्र प्राप्ति के लिए भगवान श्री कृष्ण कैलाश में शिव की आराधना की ओर नित्य ही एक हजार कमल के फूलों से भगवान शिव की पूजा की और भगवान शिव ने एक कमल का पुष्प छिपाकर परीक्षा ली और श्री कृष्ण कैसे अपने नियम को पूरा करने के लिए अपने कमल के समान नेत्र निकालने लगे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः रोजगार के इच्छुक आवेदकों के लिए खुला नौकरियों का पिटारा

उसी समय महादेव प्रकट हो गए इस प्रकार भावपूर्ण कथा श्रवण कर भक्तजन जय-जयकार करने लगे। उन्होंने बताया अगर शिव की शरण सभी प्राणी ले लें तो संसार का भय समाप्त हो जाए। प्रभु राम अवतार दास ने कहां शिव की आराधना और शिवलिंग को एक लोटा जल चढ़ाने से मनुष्य के सारे कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं।

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे भी व्याख्यान कर श्रोताओं को जिंदगी में एक बार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर जीवन को पाप मुक्त बनाने को कहा। भागवत कथा आयोजन कमेटी की शिवानी, सावित्री देवी, कंचन परवान, तुलसी राम मालकड, राकेश चांग, विनोद, युगल किशोर धीमान, हरि मोहन महाजन, अशोक, पार्षद पुष्पा चौधरी ने कहा कि 24 मई तक कथा का आयोजन किया जाएगा। उस दौरान मंदिर परिसर में रोजाना श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है। कथा दौरान गणेश और कार्तिकेय की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।