हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 1 जून को पहुंचे दस्तावेजों के साथ द्रोणाचार्य कॉलेज

Himachal: Dronacharya College with documents arrived on June 1 if you want a job
हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 1 जून को पहुंचे दस्तावेजों के साथ द्रोणाचार्य कॉलेज

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 1 जून को “कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव”-2023 का आयोजन महाविद्यालय कैंपस में किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे ओम लॉजिस्टक लिमिटेड, यूडीसी इंडिया टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड, होपिंग माइंड, एक्सेंट सोल्यूशन एवं अन्य कई कंपनियां शामिल होंगी और इंटरव्यू लेंगी।


कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता स्नातक (कम्प्यूटर का डिप्लोमा) और बीसीए, एमसीए, बीटैक, बीइ कम्प्यूटर साईंस, आईटी, बीबीए, एमबीए होनी चाहिए। उपरोक्त कंपनियां चुने गए आवेदक को 1.8 लाख-5 लाख सालाना तक का पैकेज उपलब्ध करवाएंगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सरकार से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने घटाया पेन डाउन स्ट्राइक का समय

आवेदक रोजगार मेले में भाग लेने के लिए महाविद्यालय परिसर में 1 जून को सुबह 9ः00 बजे अपने सम्बंधित दस्तावेज और बायोडाटा की पांच प्रतिलिपियां लेकर पहुंच जाएं। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में रजिस्टर करना निःशुल्क है। भारत की प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनी ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड में कईं पदों की रिक्तियां भी इस दौरान भरी जाएगी।\


इन पदों में ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव, को-ऑर्डिनेशन, अकाउंट्स, नकद, एमआईएस, सेल्स और मार्केटिंग, आयात व निर्यात शामिल है। पूरे भारत में नौकरी करने का स्थान इस कंपनी में उपलब्ध है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिए गए संपर्क सूत्र पर ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी से संपर्क कर सकता है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।