हिमाचलः भारी बरसात के कारण इस क्षेत्र के लोग अपनी धान की फसल नहीं बीज सके!

Himachal: Due to heavy rains, the people of this region could not sow their paddy crop!
हिमाचलः भारी बरसात के कारण इस क्षेत्र के लोग अपनी धान की फसल नहीं बीज सके!

उज्जवल हिमाचल। योल
धर्मशाला के साथ लगते नरवाना, योल ,टंग, टिकरी, तंगरोटी के बहुत से किसान काफी दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण इस बार अपनी धान की फसल नहीं बीज सके। खेतों में धान की पनीरी जहां बीजी थी वहीं की वहीं रह गई। किसानों के अनुसार पहले पानी की कमी सताती रही फिर उसके बाद लगातार हो रही बरसात के कारण खेत इतने दलदले हो गए कि ट्रैक्टर भी नही चल पाए और बिजाई का समय भी बीतता गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लापता हुए युवक का नहीं मिला कोई सुराग

एसे में यह समय धर्मशाला के आस पास के किसानों के लिए भी किसी आपदा से कम नहीं है, एसे में बहुत से किसान जो केवल खेती पर ही निर्भर है उनकी तो हालत पतली हो जाएगी। धर्मशाला के किसान वर्ग ने विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा से आग्रह किया है कि किसान वर्ग की बिजाई न होने की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाए ताकि सरकार व प्रशासन की ओर से किसान वर्ग की अनदेखी नहीं हो सकेगी।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।