हिमाचलः बरसात में मची तबाही के बाद कुलदीप सिंह पठानिया ने किया क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा

हिमाचलः बरसात में मची तबाही के बाद कुलदीप सिंह पठानिया ने किया क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा

उज्जवल हिमाचल। चंबा
हाल ही में चंबा जिले (Chamba) में हुई भयानक बरसात और उससे हुआ जिले को करोड़ों रुपयों के नुकसान के साथ कई लोगों की बेशकीमती जान इस बाढ़ में चली गई। लिहाजा प्रदेश सरकार को इस बाढ़ से करीब पांच हजार करोड़ रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा है।

आज इसी का जाए लेने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।
इस मौके पर पहुंचे प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चंबा जिला जिसको की पिछड़ा जिला घोषित किया गया है इसलिए हमारे जिले को एस्प्रेशन होने के नाते हमारी आवश्कता ज्यादा है तथा उन प्रस्थितियों को सुधारने धन की भी अवश्यकता ज्यादा पड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लापता हुए युवक का नहीं मिला कोई सुराग

उन्होंने कहा कि चंबा जिले से खरबों रुपए हाइड्रो प्रोजेक्ट के रूप में जरनेट होकर केंद्र सरकार के पास जाता है पर चंबा जिले को मात्र 12 प्रतिशत जो है रियल्टी के रूप में ही मिलता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी मांग रखी है कि प्रदेश को मिलने वाली रियल्टी 30 प्रतिशत होनी ही चाहिए ताकि चंबा जिले को उसका पांच प्रतिशत हिस्सा दिया जाए और उन पैसों से चंबा का विकास हो सके और जो पिछड़े जिले का तमगा जो मिला है उससे भी छुटकारा मिले।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।