हिमाचलः लापता हुए युवक का नहीं मिला कोई सुराग

Himachal: No clue found of missing youth
हिमाचलः लापता हुए युवक का नहीं मिला कोई सुराग

उज्जवल हिमाचल। चंबा
गत 9 जुलाई को सिरमणी नाले में बहे 26 वर्षीय युवक को खोजने के लिए चलाए गए अभियान के तहत बीते कल जिला परिषद् किलोड़ वार्ड और हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेट बैंक के निर्देशक ललित ठाकुर के सहयोग से एनडीआरएफ और पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली है।

बताते चलें कि यह यह गुमसुदी की घटना 9 जुलाई की है और आज इस घटना को घटे एक सप्ताह से भी उपर का समय बीत चुका है पर अभी तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। इस दौरान आज युवक सुशील कुमार के चाचा के साथ तीन चार पंचायत के लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मानूसन का दौर थमने के बाद अनुराग ठाकुर ने किया आपदा प्रभावित इलाके का दौरा

इस बीच कॉरपोरेट बैंक के निर्देशक ललित ठाकुर, एनडीआरएफ और पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम उस जगह पहुंची, जहां पर यह युवा लापता हुआ था। हालांकि अभी तक लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। युवक को खोजने का सर्च अभियान अभी भी जारी है। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस और प्रशासन कब तक लापता युवक की खोज कर पाते है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।