100 सालों की सबसे बड़ी महामारी की जंग में चैंपियन बनकर उभरा हिमाचल: पीएम मोदी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों से ये भी जाना कि हिमाचल प्रदेश ने कैसे वैक्सीनेशन में जीरो फीसदी वेस्टेज के रूप में काम किया। उन्होंने दुर्गम इलाकों में हिमाचल की पूरी टीम को बेहतर तरीके से वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि पहली डोज के लिए हिमाचल ने जिस तरह से मेहनत की है, उसी तरह से दूसरी डोज के लिए भी ढील नहीं देनी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश की सरकार लोगों के लिए हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है। केंद्र की योजनाएं जिसमें आयुष्मान योजना शामिल है, गंभीर बीमारियों में लोगों की मदद कर रही है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि साथियों 100 वर्षों की सबसे बडी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी एलिजिबल आबादी को कोरोना के खिलाफ कम से कम एक डोज लगा दी है। दूसरी डोज के मामले में भी हिमाचल 1 तिहाई आबादी को पार कर चुका है।