हिमाचल: तीन ट्रकों से 60000 रुपये का डीजल चोरी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

हिमाचल प्रदेश में आए दिनों चोरी की बहुत सी वारदातें हो रही हैं चोरों द्वारा चोरी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। चोर घरों, दुकानों व गाडियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऊना जिला थाना हरोली के तहत ग्राम पंचायत बाथडी पुलिस के समक्ष एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चैका दिया है। यहा पर चोरों ने बीती रात सड़क किनारे खड़े तीन ट्रकों से करीब 60000 रुपये का डीजल चोरी कर लिया है।

 

जानकारी देते हुए समाजसेवी सतपाल चाहड़ बतया कि रविवार रात को रोजाना की तरह अपने ट्रक घर के पास खड़े हुए थे तो मारुति कार में आए चोरों द्वारा 2 ट्रकों में से डीजल चुरा लिया गया तभी रात को उद्योग का समान छोड़ कर वापिस आए एक ट्रक मैदान में खड़ा करने के लिए आया तो उस व्‍यक्ति ने देखा कि दो व्‍यक्ति ट्रक के डीजल की टंकी को रेंच के साथ खोल रहे थे तभी उस व्‍यक्ति ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया जैसे ही गांव के लोग इकठ्ठा होने शुरू हुए तो चोर रेंच व टंकी छोड़ कर अपनी मारुति कार लेकर बाथड़ी टोल बेरियर की तरफ भाग गए।

स्थानीय लोगों द्वारा काफी दूर तक पीछा किया लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं लगा स्थानीय लोगों ने टोल बेरियर पर लगे सीसीटीबी कैमरों की जांच भी की लेकिन उसमें मारुति कार का नंबर ट्रेस नहीं हो सका सतपाल चाहड़ ने बताया कि गाड़ियों में से करीब 60000 रुपये का डीजल चोरी किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गंभीरता से मामले की छानबीन की जा रही है।