हिमाचलः पूरे भारतवर्ष में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का हो लाभ प्राप्तः मोहन पुरोहित

हिमाचलः पूरे भारतवर्ष में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का हो लाभ प्राप्तः मोहन पुरोहित

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की चम्बा एवं संगठनात्मक जिला बनीखेत की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन बनीखेत में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहन पुरोहित एबीआरएसएम राजस्थान से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रवास कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक बन्धुओं से विचार विमर्श किया।

जिसमें चम्बा, कांगड़ा के संगठन विभाग प्रमुख डॉ. जोगिंदर सिंह ने भी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश के रूप में भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम मोहन पुरोहित को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने संगठन विस्तार पर चर्चा की।

संगठन की रीति राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित मे समाज पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बच्चो में नैतिक मूल्य भरने एवं देशप्रेम की भावना, सांस्कारिक शिक्षा देने पर भी विचार विमर्श हुआ। संगठन को मंडल स्तर तक ले जाने पर भी वार्ता हुई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ज्वाली स्कूल के 4 बच्चे नेशनल खेलों में दिखाएगें अपनी कला का कमाल

पूरे भारतवर्ष में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त हो इसके लिए संगठन ने ओपीएस को अपनी प्रथम मांग के रूप में रखा है ताकि शिक्षकों को सम्मानजनक वृद्धावस्था प्राप्त हो एवं वे सेवानिवृति के बाद भी चिंता मुक्त रह सकें। संगठन के कार्यकर्ता वित्तमंत्री से इस बारे में मिल चुके है।

केंद्र सरकार ने इस बारे में एक कमेटी का भी गठन किया है। दूसरी मुख्य मांग पूरे देश मे एक मेडिकल कार्ड के लिए रखी जाएगी, जिससे सभी शिक्षक वर्ग को आपात कालीन बीमारी की स्तिथि में मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री बलदेव मिन्हास , जिला अध्यक्ष बनीखेत रविन्द्र कुमार, जिला मंत्री जसजीत कौर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार , केवल इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।