हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में इस दिन लगेगा रोजगार मेला

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 1 जून को “कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव” -2023 का आयोजन महाविद्यालय कैंपस में किया जा रहा हैl रोजगार मेले में प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल कंपनीस जैसे यूडीसी इंडिया टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड, होपिंग माइंड, एक्सेंट सोल्यूशन, ओम लॉजिस्टक एवं अन्य कंपनियाँ शामिल होंगी और इंटरव्यू लेंगी l

 

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता स्नातक (कम्प्यूटर का डिप्लोमा) और बीसीए, एमसीए, बीटैक.बीइ कम्प्यूटर साईंस, आईटी, बीबीए, एमबीए होनी चाहिएl उपरोक्त कंपनियां सिलेक्टेड आवेदक को 1.8 लाख – 5 लाख सालाना तक का पैकेज उपलब्ध करवाएंगीl

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं !

आवेदक रोजगार मेले में भाग लेने के लिए महाविद्यालय परिसर में 1 जून को सुबह 9:00 बजे अपने सम्बंधित दस्तावेज और बायोडाटा की पांच प्रतिलिपियाँ लेकर पहुँच जाएं l कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में रजिस्टर करना निशुल्क है l आधिक जानकारी के लिए टी.पी.ओ. मेघना पठानिया (मोबाइल नंबर-9882769919) पर एवं महाविद्यालय कि वेब साईट www.dcedu.in पर संपर्क कर सकते हैं या स्वयं महाविद्यालय आ सकते हैं l

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।