हिमाचलः धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं !

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा शहर की डाक बंगला रोड स्थित ऐतिहासिक जाढू महादेव शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा दौरान 23 मई को दिनदहाड़े साउंड सिस्टम बंद होने के बावजूद पुलिस द्वारा जब्त किए गए साउंड सिस्टम के विरोध में पुराना कांगड़ा की जनता ने नगर पार्षदों की अगुवाई में नायब तहसीलदार परविंदर पठानिया के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा।

स्थानीय लोगों ने धार्मिक आस्था से खिलवाड़ और अपने पद का दुरुपयोग करने पर अधिकारी के खिलाफ कारवाई के लिए स्थानीय विधायक पवन काजल के माध्यम से पीएमओ को भी ज्ञापन भेजा। नगर परिषद के पुराना कांगड़ा वार्ड पार्षद प्रेम सागर धीमान, वार्ड दो से नगर पार्षद सुमन वर्मा, और वार्ड तीन से नगर पार्षद पुष्पा चौधरी की अगुवाई में दर्जनों लोग मिनी सचिवालय कार्यालय पहुंचे।

एसडीएम के फील्ड में होने के चलते उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। नगर पार्षदों ने कहा पुलिस की कार्यप्रणाली से प्रदेश सरकार की छवि क्षेत्र में प्रभावित हो रही है। यह मंदिर सदियों पुराना है यहां पर पूरा साल धार्मिक कार्यक्रम भागवत, जागरण, भजन संध्या और भंडारे आयोजित होते हैं। पुलिस की कार्रवाई से जनता अब सहमी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन में कृषि विश्वविद्यालय को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

साउंड सिस्टम को दिनदहाड़े जब्त करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई और पांच हजार रुपए का जुर्माना माफ करने की मांग मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से की है। नगर पार्षदों ने शिव मंदिर के नजदीक सरकारी आवास में रहने वाले अधिकारी जो जनता को रास्ते के उपयोग करने व मंदिर में आयोजनों को लेकर परेशान कर रहा है के विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की।

साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर पुलिस प्रशासन विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय जनता एकजुट होकर सड़क पर उतर कर धरना व रोष प्रदर्शन कर न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने कहा धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में देवभूमि में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर मोक्षधाम सुधार सभा के अध्यक्ष अशोक तिवारी, भागवत प्रचार समिति के अध्यक्ष मास्टर रमेश अस्ति, हरिमोहन महाजन, सतीश चौधरी, के के शर्मा, देसराज धीमान,युवक मंडल के अध्यक्ष बंटी शर्मा, अशोक, शिवानी, वीना देवी, चम्पा, संतोष, बबीता, इंदिरा देवी, सहित जाढू महादेव शिव मंदिर कमेटी के सदस्य और महिला मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक पवन काजल ने स्थानीय लोगों को कहा कि इस मामले को हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में उठाएंगे। और पीएमओ ऑफिस, सीएम को पत्र भेजकर धार्मिक आस्था से खिलवाड़, गैर कानूनी कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।