हिमाचलः कुत्तों की नसबंदी का कार्य भी जल्द होगा शुरूः एसडीएम

Himachal: The work of sterilization of dogs will also start soon: SDM
हिमाचलः कुत्तों की नसबंदी का कार्य भी जल्द होगा शुरूः एसडीएम

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला (Mandi) का सुंदरनगर प्रशासन नगर परिषद के साथ शहर के आवारा और पालतु कुत्तों का आंकड़ा जुटाएगा। इसके साथ ही वेटनरी विभाग के साथ उनकी नसबंदी को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। नसबंदी से पहले वेटनरी के चिकित्सकों से इस विषय पर मंत्रणा की जाएगी।

यह बात उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने कही। उन्होने कहा कि नगर परिषद् सुंदरनगर के कर्मचारी शहर के हर वार्ड में जाकर पहले पालतू और बाद में आवारा कुत्तों का आकंड़ा जुटाएंगे। इसके बाद लोगों को उनके कुत्तों का पंजीकरण आवश्यक रूप से करवाने के लिए कहा जाएगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कांटी-मशवा सड़क पर हुआ हादसा, कार के गहरी खाई में गिरने से शिक्षक की मौत

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेटनरी विभाग के अधिकारियों के साथ मिल आवारा कुत्तों (Dogs) का बंध्याकरण करने को लेकर विशेष चर्चा कर इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल नगर परिषद् के पास आवारा कुत्तों की संख्या का कोई पता ही नहीं है।

शहर की हर वार्ड, गली, चौराहों और सड़कों पर आवारा कुत्ते घुमते हुए देखे जा सकते हैं। बीते दिनों शहर के चांगर वार्ड में इन्हीं आवारा कुत्तों के झुंड ने एक पांच वर्षीय मासूम को नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

बता दें की सुंदरनगर में वर्ष 2022-23 में मात्र 80 कुत्तों की नसबंदी की गई है। इसी वर्ष में पशु पालन विभाग द्वारा 239 कुत्तों की वेक्सीनेशन भी किया गया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।