हिमाचलः कांटी-मशवा सड़क पर हुआ हादसा, कार के गहरी खाई में गिरने से शिक्षक की मौत

Himachal: Accident on Kanti-Mashwa road, teacher dies after car falls into deep gorge
हिमाचलः कांटी-मशवा सड़क पर हुआ हादसा, कार के गहरी खाई में गिरने से अध्यापक की मौत

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र (Giripar Area) के कांटी-मशवा सड़क पर एक गाड़ी के खाई में गिरने से अध्यापक (Teachers) की मौत हो गई। मृतक अध्यापक का नाम ईश्वर दास (51) पुत्र सूरत राम जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांटी मशवा में टीजीटी के पद पर तैनात था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि ईश्वर दास की पत्नी घर पर बीमार है। इस कारण वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद कांटी-मशवा से अपनी गाड़ी से पांवटा साहिब आ रहे थे। इसी बीच मानल-कांटी-मशवा सड़क पर ढाक पिपली के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः घनाहट्टी में युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी

इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के गहरी खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 नम्बर एम्बुलेंस की सहायता से अध्यापक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने अध्यापक को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।