हिमाचलः मंडी की बबीता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, HAS की परीक्षा में टॉप-5 में अपनी जगह की पक्की

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी के बल्ह विधनासभा क्षेत्र के बैहना से पुलिस विभाग में कार्यरत हेड कांस्टेबल (head constable) की बेटी बबीता धीमान ने एचएएस (हिमाचल प्रशासनिक सेवा) की परीक्षा में टॉप-5 में अपनी जगह पक्की कर के क्षेत्र और माता पिता का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। बता दें कि इसी वर्ष बबीता का चयन बतौर सहायक जिला न्यायवादी के तौर पर हुआ था और वे जिले के सुंदरनगर न्यायालय में अपनी सेवाएं दे रही थीं। वही अब उनका चयन बतौर प्रशासनिक अधिकारी एचएएस के तौर पर हुआ है।

बबीता धीमान ने कहा कि उनके पिता मुरारीलाल पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर सेवारत हैं। जबकि माता शीला देवी ग्रहणी है और उनकी बहन अर्पिता भी इसी क्षेत्र में आगे बीए प्रथम ऑनर्स में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि एचएएस बनने के लिए दिन में 4-5 घंटे पढ़ाई करने में लगाए गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः घनाहट्टी में युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी

इसके अलावा उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए हिम्मत नहीं और लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और रिश्तेदारों के साथ छोटी काशी मंडी के देवी-देवताओं को दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।