हिमाचलः किराए के कमरे में लगी आग, सामान जलकर राख

मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड में राख होने से बचा 4 मंजिला मकान

समय रहते दो कमरों में लगी आग पर पा लिया गया काबू, नहीं तो हो जाता बड़ा नुकसान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड में वीरवार देर शाम आगजनी की घटना सामने आई है। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में आग लगने से यह घटना पेश आई है।

जानकारी के अनुसार, मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड के टारना मोहल्ला में वीरवार देर शाम पदम देव ठाकुर के चार मंजिला मकान के दो कमरों में आग लग गई। इस चार मंजिला मकान में 14 कमरे हैं और लगभग सभी कमरों में किराएदार रहते हैं। जिन दो कमरों में आग लगी थी उनमें भी किराएदार ही रहते हैं। साथ के कमरों में रह रहे लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वयं ही आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

फायर ब्रिगेड की टीम के सदस्यों एलएफफम हंस राज शर्मा, एफएम जयपाल हजीएफएम विजय कुमार, डीवीआर मनोज कुमार ने स्थानीय निवासी हिमांशु शर्मा सहित वहां पर मौजूद अन्य लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिन कमरों में आग लगी थी वहां पर दो गैस सिलेंडर gas cylinder भी रखे गए थे, जिनमें से एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी की बबीता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, HAS की परीक्षा में टॉप-5 में अपनी जगह की पक्की

जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगे गैस सिलेंडर को बाहर ना निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लीडिंग फायरमैन हंसराज शर्मा ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।

वहीं, घटनास्थल पर इस बात की चर्चा हो रही थी कि कमरे में रह रहे युवक ने खुद आग लगाई है, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। युवक अपने माता पिता के साथ यहां पर रहता है। बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता लेबर का कार्य करते हैं और वे फिलहाल शहर से बाहर हैं। मकान मालिक की बेटी भावना ने भी पुलिस को यही बयान दिया है।

वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और आगामी पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर युवक का मेडिकल भी करवाया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।