हिमाचलः कारगिल दिवस पर पूर्व सैनिक लीग देगी वीरों को श्रद्धांजलि

हिमाचलःकारगिल दिवस पर पूर्व सैनिक लीग देगी वीरों को श्रद्धांजलि

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को सैनिक लीग पालमपुर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन पुरानी फौजी सराय भवन नजदीक सैनिक विश्राम गृह पालमपुर में निर्मित युद्ध स्मारक में कारगिल युद्ध के बलिदानियों को याद किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीग अध्यक्ष अधिवक्ता सीडी सिंह गुलेरिया करेंगे जबकि श्रद्धांजलि समारोह के मुख्यातिथि दाह डिवीजन के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर बैंस होंगे।
लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि उपमंडल पालमपुर से भारतीय सेना के सर्वाेच्च सम्मान परमवीर चक्र के दो विजेता और शांतिकाल के सर्वाेच्च सम्मान अशोक चक्र विजेताओं के कारण इसे वीर भूमि की पहचान मिली है। ऐसे में सैनिक लीग की ओर से अपने स्तर पर निर्मित युद्ध स्मारक में आयोजन जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा जिला में 15 सितंबर तक ट्रैकिंग पर पूर्णतयः लगी रोक

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कारगिल युद्ध बलिदानियों के परिवारों और वीर नारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। राणा ने सैनिक लीग पालमपुर से जुड़े जयसिंहपुर, बैजनाथ, धीरा व पालमपुर उपमंडल के पूर्व सैनिकों से बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने पूर्व सैनिकों का आह्वान किया कि दाह डिवीजन से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान मौके पर ही करवाया जा सकता है। लेकिन कार्यक्रम के दौरान अनुशासन का विशेष ध्यान रखना आवश्यक रहेगा।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।