हिमाचलः सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Himachal: Eye check-up camp organized by MP Anurag Thakur
हिमाचलः सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत बिलासपुर जिला में भी दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर हुआ।

वहीं शिविर के दूसरे दिन बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में आयोजित नेत्र जांच शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने आंखों के चेकअप के साथ ही निःशुल्क चश्मे प्राप्त किये।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पानी भरते हुए बावड़ी में डूबी 9 साल की बच्ची

वहीं कंदरौर में आयोजित इस शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने लाभार्थी बुजुर्ग लोगों को खुद चश्मे भी पहनाए। वहीं सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर का पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जमकर तारीफ करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र लोगों को लाभ पहुंचाने में इस शिविर का विशेष योगदान होने की बात भी कही।

वहीं जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आज के दिन छह माह का कार्यकाल पूरा होने पर जमकर निशाना भी साधा है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आयुष्मान योजना व हिम केयर योजना के तहत स्वास्थ्य से क्षेत्र में लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। जिसके चलते गरीब तबके के लोगों को अपने ईलाज के लिए लाखों रुपए के खर्चे से राहत मिली है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।