हिमाचलः युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए होगा अधिक खेल मैदानों का निर्माणः अनुराग ठाकुर

Himachal: More playgrounds will be constructed to keep the youth away from drugs: Anurag Thakur

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने भोरंज, हमीरपुर व सुजानपुर विधानसभाओं के भुक्कर, पट्टा, पांडवी व चौकी में विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत जनसंवाद कर जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने युवाओं में बढ़ते नशे के चलन को रोकने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए खेल मैदान के निर्माण किए जाने की बात कही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा “युवा शक्ति ही राष्ट्रशक्ति है और केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के कल्याण व उनके सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएँ चला रही है। पिछले कई वर्षों से नशा हिमाचल के युवाओं को अपनी गिरफ़्त में ले रहा है और खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में मददगार साबित हो रहा है। युवशक्ति की ऊर्जा के सही इस्तेमाल के लिए हमारा जोर है कि ज़्यादा से ज़्यादा खेल मैदानों का निर्माण हो ताकि युवा अपना दम-ख़म खेलों में दिखा कर नशे से दूर रह सकें।

आगे बोलते हुए ठाकुर ने कहा, ‘मैं लगातार अपने क्षेत्र में रहता हूं। पिछले महीने भी था और अभी भी हूं ताकि जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा सके। अभी क्षेत्र में पानी की समस्या है। सरकार लोगों को पानी देने में असमर्थ है। ठाकुर ने अपने संसदीय दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं को सुनकर उनका हर संभव निराकरण करना है। उन्होंने कहा, ष्इसके साथ ही हम मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।’

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मुकाबलों में 1200 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

 

ठाकुर ने आगे हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चुनावी वादों पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी माताएं बहने अभी तक अपने खाते में ₹1500 प्रति माह का इंतजार कर रही हैं। अब तक उनके खाते में ₹10000 हो जाने चाहिए थे जो नहीं आए। उन्होंने कहा, अभी तो उतनी गर्मी नहीं पड़ी है तब पानी के लिए इतना हाहाकार है। लोगों के घरों में नल तो है पर उसमें पानी नहीं आ रहा। हम लगातार अधिकारियों के साथ सामंजस्य बिठाकर लोगों की समस्याओं का हल निकालने हेतु तत्पर हैं। इस नई सरकार आने के बाद लोगों की समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ गई हैं।

ठाकुर ने कहा की डबल इंजन की सरकार में हिमाचल प्रदेश ने विकास के बहुआयामी लक्ष्य प्राप्त किए। अब यह कांग्रेस पार्टी पर है कि वह इस विकास की गति को और आगे बढ़ाएं। पिछले 6 महीनों में विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है। जनता को लग रहा है कि विकास के ऊपर ग्रहण लग चुका है। नए योजनाओं के लिए पैसे दूर की बात है पुरानी योजनाओं के पैसे भी यह सरकार नहीं दे पा रही है। कर्नाटक (Karnataka) में भी अगर हिमाचल प्रदेश वाला मॉडल कांग्रेस अपनाती है तो लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठने का कारण बनेगा।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई है। उन्होंने बताया कि 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया और कोरोना काल के दौरान 3 अतिरिक्त सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत 9 लाख लोगो को घर द्वार जाकर सवास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाई गई है। मोबाइल स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य की सभी आधुनिक जांच सुविधाओं, आवश्यक दवाओं, नर्स और डाक्टर से लैस रहती है और लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस में 100 से अधिक महिलाओं रोजगार मिला है।

उन्होंने कहा कि कीरतपुर से नरचौक फोरलेन को 1 महीने तक के लिए ट्रायल बेसिस पर खोलने का अनुरोध केंद्रीय परिवहन मंत्री से किया गया है ताकि इस मार्ग पर पेश आने वाली कमियों में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि किरतपुर से नेरचौक का सफर 87 किलोमीटर से घटकर 57 किलोमीटर रह जाएगा और मात्र 40 मिनट में यह दूरी तय होगी जिससे क्षेत्र के सभी लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी लोगों के पैसे के साथ समय की भी बचत होगी और इंधन की खपत भी कम होगी और पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी 2 सालों में बिलासपुर (Bilaspur) में ट्रेन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे लाइन निर्माण के प्रथम चरण में केंद्र सरकार द्वारा 1500 करोड रुपए जबकि इस वर्ष द्वितीय चरण में 1000 करोड रुपए स्वीकृत किए गए है। रेलवे का कार्य पूरा होने से इस क्षेत्र के सभी लोगों का विकास होगा। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान बिलासपुर से हमीरपुर सड़क को चौड़ा करने के लिए 300 करोड़ रुपए किए गए।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।