हिमाचलः कारगिल युद्ध के वीरों और शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

हिमाचलः कारगिल युद्ध के वीरों और शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। शिमला
देशभर में आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है। राजधानी शिमला के बचत भवन में शहीदों को याद कर सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Rural Development and Panchayati Raj Minister Anirudh Singh) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कारगिल युद्ध में जीत दिलाने वाले वीरों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बिना एमबीबीएस फैकल्टी की तैनाती को बंद करने की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने उठाई मांग


आज से 24 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुस पैठिए और आतंकवादियों को कारगिल से खदेड़ा था। पंचायती राज एवम ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कारगिल युद्ध को अघोषित युद्ध बताते हुए कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी।

कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों में सर्वाधिक हिमाचल प्रदेश के थे। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों के परिवारों व युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीरों को सम्मानित किया गया है। हम आभारी है कि शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।