हिमाचलः पत्नी को प्रताड़ित करने पर डॉक्टर पति पर FIR दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी पुलिस के महिला थाना में एक 31 वर्षीय विवाहिता द्वारा अपने डॉक्टर पति के खिलाफ उसका मानसिक और शारिरिक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा पीड़ित महिला (victim woman) के बयान के आधार पर आरोपी मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता स्मृति कुमारी (31) पत्नी लोकेश राव निवासी गांव और डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी ने महिला थाना मंडी में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता अनुसार उसका पति डॉ. लोकेश पुत्र बृज लाल राव पेशे से मेडिकल ऑफिसर है। इसके बाबजूद भी आरोपी शादी के बाद से उसे किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं देता है। शिकायतकर्ता अनुसार शादी के कुछ समय के बाद से उसका पति उसे शारिरिक व मानसिक तौर पर परेशान करता रहता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पानी की टंकी में पानी भर रहे युवक की करंट से लगने से पीजीआई में मौत

इस पर महिला पुलिस थाना द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र (ASP Mandi Sagar Chandra) ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।