हिमाचलः GAV के छात्र मेजर अक्षय राणा ने छात्रों को सैन्य अफसर बनने की दी प्रेरणा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्र मेजर अक्षय राणा ने जमा एक व जमा दो के छात्रों को सैन्य अफसर बनने की प्रेरणा दी। अक्षय नर्सरी कक्षा से जमा दो तक जीएवी (GAV) में ही पढ़े हैं और बीटेक के बाद सैन्य अफसर बने। वर्तमान में अक्षय मेजर के पद को सुशोभित कर रहे हैं। भाई अभय, पिता ओमप्रकाश व माता उर्मिला के साथ स्कूल में पधारे अक्षय का उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जीएवी के कंसर्ट हाल में अक्षय छात्र -छात्राओं से रूबरू हुए और कैसे सैन्य अफसर बनें छात्रों को बारीकी से समझाया। कई छात्रों की असमंजस व सैन्य अफसर बनने संबंधी प्रश्नों का उन्होंने निराकरण किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पत्नी को प्रताड़ित करने पर डॉक्टर पति पर FIR दर्ज

अक्षय ने बताया कि एनडीए टेस्ट पास करने के बाद एसएसबी में पांच-छह दिन तक चलने वाले इंटरव्यू की किस प्रकार तैयारी की जाए व कुछ प्रश्नों के उत्तर किस प्रकार देने हैं को विस्तार से समझाया। छात्र-छात्राओं ने मेजर अक्षय के लेक्चर को ध्यान से सुना और अभी से तैयारी में जुट जाने का संकल्प लिया। अक्षय ने बताया कि छात्राएं भी कैसे अफसर बन सकती हैं और किस-किस फील्ड (Field) में जा सकती हैं को विस्तार से बताया। उन्होंने एक सैन्य अफसर को मिलने वाली सुविधाओं, वेतन व अन्य भत्तों की भी जानकारी दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।