हिमाचलः डर के साये मे जीने को मजबूर हुए चार परिवार

Himachal: Four families forced to live in the shadow of fear
हिमाचलः डर के साये मे जीने को मजबूर हुए चार परिवार

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बद्दी के तहत ग्राम पंचायत ठाना के गांव धर्मपुर में एक पहाड़ी पर बने चार परिवारों का मकान गिरने की कगार पर आ गया है। जिस कारण पारिवारिक सदस्य रात को घर पर सोने की बजाए जागकर समय व्यतीत करने को मजबूर हो गए हैं। पीड़ित राम लाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ इस मकान में लगभग 50 वर्ष से रह रहे है।

उनके मकानों के साथ बद्दी साईं रोड पर की जमीन ऊना हिमाचल के रहने वाले एक व्यक्ति ने खरीदी थी, जिसने लगभग तीन वर्ष पहले उसने अपनी वह उनके घर के आस-पास की जमीन से अवैध खनन कर मिट्टी बेच दी। जिससे उनके मकान को खतरा मंडराने लगा था।

जिसके बाद उनके द्वारा कई बार उन्हें वहां से खनन करने को रोका भी गया पर वो नहीं माने। जिसके बाद इस बारे में तहसीलदार बद्दी को लिखित शिकायत दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन के मना करने के बाद उसने वहा से अवैध खनन का काम रोक भी दिया था और उन्हें विश्वास दिलाया था कि वह बाद में मकान की तरफ कोई ठोस प्रबंध कर देंगे। परंतु 3 साल बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई भी प्रबंध नहीं किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अगस्त से शुरू होने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर एसडीएम ने किया बैठक का आयोजन


वही पिछले कल हुई भारी बारिश के कारण उनके घर की नीव के पास से सारी मिट्टी निकल गई और घरों की दीवारो पर दरार आ गई जिससे अब मकान गिरने के कगार पर हैं। आलम यह है कि मकान के साथ-साथ यहा रह रहे लोगो की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है।

उन्होंने कहा कि अगर उनका मकान गिर गया तो इस बरसात के मौसम में वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। अवैध खनन के कारण मकान ही नही साथ लगती हेमराज व राजिंदर सिंह की लगभग 1 बीघा जमीन को भी खतरा बन गया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तहसीलदार बद्दी को इसकी सूचना दी और उनसे मांग की है कि वह इनके घर व जमीन के लिए कोई ठोस प्रबंध करे। ताकि मकान को बचाया जा सके जिस पर तहसीलदार बद्दी ने पीड़ित परिवारो को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।