हिमाचलः नहीं रही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता

Himachal: Freedom of the fourth pillar of democracy is no more

उज्जवल हिमाचल। मंडी

बीते कल सोमवार को उना जिले के मैहतपुर रायपुर सहोड़ा में आईओसी प्लांट में ट्रक के प्रदर्शन को लेकर जब कवरेज के लिए पत्रकार पहुंचे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें प्रैस क्लब उना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को गंभीर चोटे आई जबकि अन्य पत्रकार घायल भी हुए। कई मीडिया कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। जिसको लेकर मंडी प्रेस क्लब द्वारा जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार के माध्यम मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

इस पर मंडी प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान बीरबल शर्मा ने कहा कि सभी मीडिया कर्मी व संगठन इस हमले की घोर निंदा करते हैं और प्रशासन तथा सरकार से यह मांग करते हैं कि जिन लोगों ने प्रैस की स्वतंत्रता पर हमला करने का यह दुस्साहस किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए जाएं ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को इस तरह से निशाना बनाने वालों को सबक मिले, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे मामलों में मीडिया कर्मियों को पूरी सुरक्षा मिले।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अर्जुन देव ने अपने जन्मदिन को ऐसे बनाया खास

उन्होंने कहा कि यदि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर के मीडिया कर्मी एक मंच के नीचे आकर उना जिले के मीडिया कर्मियों के समर्थन व इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सरकार व प्रशासन से उम्मीद करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और इसे लेकर पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश जारी करेगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।