हिमाचलः महाविद्यालयों में तैनात सहायक आचार्यों के लिए खुशखबारी, विभाग ने जारी किए नियमित करने के निर्देश

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में कार्यरत 214 सहायक आचार्यों को शिक्षा विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है। इन सभी आचार्यों को शिक्षा विभाग ने नियमित करने के निर्देश दे दिए है। सोमवार सुबह सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षक पिछले काफी समय से नियमितीकरण की मांग विभाग के समक्ष उठा रहे थे। पहले आचार संहिता के चलते यह मामला लटक गया था।

संघ का प्रतिनिधिमंडल हाल ही में इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिला था। नियमितीकरण में हो रही देरी को लेकर शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों की क्लास भी लगाई थी। बीते वीरवार को राज्य सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में भी यह मामला उठा था। शिक्षा मंत्री ने पूछा था कि पदोन्नति में देरी क्यों हो रही है। नियमों के तहत 30 सितंबर को ये शिक्षक नियमित हो जाने चाहिए थे। मंत्री के निर्देशों के बाद सोमवार को नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।