हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर की बैठक

तलविंदर सिंह। बनीखेत

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चंबा की एक बैठक खंड स्त्रोत समन्यवक मेहला के हॉल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला चंबा प्रधान संजय ठाकुर ने की। इस बैठक में विशेष अतिथि के रूप में राज्य प्रधान नरेश महाजन व राज्य वित्त सचिव परस राम उपस्थित रहे। बैठक में जो मुद्दे विभिन्न खंडों के प्रधानों द्वारा मांग पत्र के माध्यम से लाए गए, उनमें मुख्यता 15-05-2003 के बाद सरकारी क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम में लाना, पैरा और पीटीए अध्यापक जो कि नियमित होने से वंचित रह गए हैं, उनको जल्द से जल्द नियमित करवाना पीईटी से डीपीई के पद पर पदोन्नति शिक्षा विभाग द्वारा की जानी है, उसमें जो टेंटेटिव लिस्ट विभाग द्वारा जारी की गई है।

उसके तहत 250 अध्यापकों की पदोन्नति की जानी चाहिए, अनुबंध अध्यापकों के नियमितीकरण के लिए अनुबंध अवधि को 3 वर्ष से 2 वर्ष करवाना, एलटी व ओटी अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा दिलवाना, कोविड कॉल में सेवाएं दे रहे अध्यापकों जिनकी इस सेवा के दौरान मृत्यु हो गई, उन्हें कोरोना वारियर्स का दर्जा दिलवाना व विशेष आर्थिक पैकेज मुहैया करवाना और उनके परिवार को पेंशन देना, शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे उपशिक्षा निदेशकों के 22 पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति करवाना, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक से मुख्य अध्यापकों के रिक्त चल रहे 300 पदों पर शीघ्र अति शीघ्र पदोन्नति करवाना, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक से पीजीटी की एक सप्लीमेंट्री सूची लगभग 400 अध्यापकों की जल्द से जल्द जारी करवाना।

4-9-14 के लिए 7-7-14 और 9-9-14 की शर्त को हटाना, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 6th पे कमिशन जो कि 1-1-16 से देय है उसे जल्द से जल्द लागू करवाना, एसएमसी पर तैनात अध्यापकों के लिए सरकारी क्षेत्र में एक पॉलिसी बनाना और आईटी टीचर जो बहुत लंबे समय से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके लिए भी एक सरकारी नीति जल्द से जल्द बनाना, हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिन विद्यालयों में डीपीई का एक पद अभी तक स्वीकृत नहीं है, उन पाठशालाओं में डीपीई का पद सृजित करवाना मुख्य मुद्दे रहे।

बैठक में जिला महामंत्री योग राज राणा, जिला वित सचिव धीरेंद्र शर्मा, उपप्रधान नाथूराम, खंड प्रधान मेहला राज कुमार, खंड प्रधान गेहरा राजेश शर्मा, खंड प्रधान कलेहल पवन कुमार खंड प्रधान सलूनी पवन कुमार, खंड प्रधान हरदासपुरा पवन ठाकुर, खंड सचिव बनीखेत संदीप राठौर, खंड सचिव गेहरा रमेश शर्मा, सुरिंदर ठाकुर, काका राम व जिला चंबा प्रधान एसएमसी अमित कुमार सहित लगभग 30 अध्यापक उपस्थित रहे।