एक साल का जश्न मना कर हिमाचल सरकार के करोड़ों रुपए किए बर्बाद: पवन काजल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व विधायक पवन काजल ने कहा केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को एनडीआरएफ के तहत प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 633 करोड रुपए जारी कर बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाई है। इससे पहले भी केंद्र ने बरसात दौरान मौका पर 300 करोड़ रुपए की राशि जारी की है मगर हिमाचल सरकार केंद्र द्वारा जारी राहत राशि के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह और भ्रमित कर रही है।
काजल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश में फोरलेन के विकास कार्य प्रगति पर है। इसके इलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कॉंग्रेस विधानसभा चुनाव दौरान जनता से की गई गारंटीयों को पूरा करने में नाकाम रही है और अपनी नाकामियों के बावजूद एक साल का जश्न मना कर हिमाचल सरकार के करोड़ों रुपए बर्बाद किए गए है।
काजल ने प्रदेश सरकार पर जिला कांगड़ा से विकास में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी विकसित करने के दावे कर रही प्रदेश सरकार एक साल के भीतर जिला कांगड़ा में कौन सी नई योजना या नया सरकारी कार्यालय शुरू किया सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करें। काजल हलेडकलां पंचायत से आए महिला प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा हलेडकलां, वीरता, कछियारी,जोगीपुर व साथ लगती पंचायतों में सीवरेज परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। पूर्व सरकार के कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत प्रदेश वित्त आयोग,नाबार्ड बैंक से इस योजना के लिए राशि मंजूर हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः बच्चों के विकास में माताओं की अहम भूमिका निभाएगी “पहली शिक्षक मां”

काजल ने कहा हिमाचल सरकार महिलाओं को प्रति महीना 1500 रुपए, 300 यूनिट बिजली फ्री और बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा सरकारी राशन के डिपो में पिछले लंबे समय से राशन ना मिलने से गरीब वर्ग परेशान है। काजल ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता से किये झूठे वायदों और गारंटी के चलते कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को 633 करोड रुपए की राशि जारी करने पर गृह मंत्री अमित शाह का विशेषतौर पर आभार जताया।