हिमाचलः सरकार MIS के तहत 11 रूपए किलो के हिसाब से खरीदेगा सेबः बागवानी मंत्री

Himachal: Government will buy apples at Rs 11 per kg under MIS: Horticulture Minister
हिमाचलः सरकार MIS के तहत 11 रूपए किलो के हिसाब से खरीदेगा सेबः बागवानी मंत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत खरीदे जाने वाले डी ग्रेड के सेब और आम पर 50 पैसे प्रति किलो समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। इस बार बागवानों को साढ़े दस की जगह 11 रूपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा । एचपीएमसी और हिमफैड के करीब 214 संग्रहण केंद्रों में सेब व आम की खरीद की जाएगी।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा से हिमाचल को नुकसान हुआ है बावजूद इसके सरकार ने किसानों बागवानों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार एमआईएस के बजट को घटा दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः देवभूमि एक बार फिर हुई शर्मशार

बावजूद इसके हिमाचल सरकार ने अपने स्तर पर योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है और 50 पैसे प्रति किलो समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है ताकि बागवानों को इस आपदा की घड़ी में कुछ राहत दी जा सके।

बागवानी मंत्री ने कहा कि इस बार किलो के हिसाब से सेब को बेचा जा रहा है और प्रति पेटी 2 किलो की जो आढ़ती काट कर रहे हैं, वह गलत है। प्रति पेटी 2 किलो की काट करने वाले आढ़तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सरकार ने पहले भी आदेश जारी कर दिए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।