हिमाचलः सरकार की टेक्निकल टीम करेगी मलाणा जल विद्युत परियोजना में ओवर फ्लो हुए डैम की जांच

हिमाचलः सरकार की टेक्निकल टीम करेगी मलाणा जल विद्युत परियोजना में ओवर फ्लो हुए डैम की जांच

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
हिमाचल प्रदेश सरकार की टेक्निकल टीम आज मलाणा जल विद्युत परियोजना चरण-दो में ओवर फ्लो हुए डैम की जांच करेगी। बता दें कि डैम को ओवर फ्लो हुए छह दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक पानी कम नहीं हुआ है। वहीं, एनडीआरएफ टीम ने भी चार-पांच दिन डैम साइट का निरीक्षण किया। वहीं, कुछ कार्य भी किया गया, लेकिन बाढ़ से बंद पड़े डैम के दोनों गेट खुल नहीं पाए हैं।

लिहाजा, ओवल फ्लो हुए डैम को खोलने में एनडीआरएफ की टीम भी परेशान हुई है। आज प्रदेश सरकार की टेक्रिकल टीम मलाणा जल विद्युत परियोजना चरण-दो के डैम का निरीक्षण करने पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को भी डैम का पानी ओवर फ्लो में ही रहा। डैम ओवर फ्लो होने से लोग सहमे हुए हैं। बता दें कि 24 जुलाई को मलाणा बांध-2 के फ्लड गेट जाम होने से पानी ओवरफ्लो हो गया था।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः लाल सोने के बाद सफेद सोने ने मालामाल किए किसान


इसके बाद जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ से मदद की गुहार लगाई। मलाणा सहित बलादी और भुंतर क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं, मलाणा डैम में पानी ओवर फ्लो होने से मलाणा के लोगों का मुख्य रास्ता भी बंद हो गया, जिस कारण मलाणा के लोग बाजार की तरफ भी नहीं आ रहे हैं।

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि भूस्खलन और बाढ़ के बाद एनडीआरएफ की टीमें पिछले कई दिनों से कुल्लू जिला के तहत पडऩे वाली जल विद्युत परियोजना चरण दो के डैम पर बचाव और राहत अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की टेक्रिकल टीम मलाणा-2 प्रोजेक्ट के डैम साइट में पहुंचेगी और वहां का निरीक्षण करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।