हिमाचलःजीएवी में मनाई गुरुदत्त जयंती

Himachal: Guru Dutt Jayanti celebrated in GAV
हिमाचलःजीएवी में मनाई गुरुदत्त जयंती

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा (GAV Public School Kangra) में गुरुदत्त विद्यार्थी की 159वीं जयंती मनाई गई। डीएवी संस्था के संस्थापक एवं आर्य समाज के धर्मगुरु दयानंद सरस्वती के परम शिष्य गुरुदत का जन्म 1864 ईस्वी में मुल्तान पाकिस्तान में हुआ था।

मात्र 26 वर्ष की अल्पायु में ही में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो नाम कमाया, उसी को ध्यान में रखकर जीएवी का नामकरण वर्ष 1905 में कांगड़ा में खोले गए स्कूल में उनके नाम से किया गया था।

यह भी पढ़ेंः जसूर बाज़ार में धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारी परेशान,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने गुरुदत्त की जीवनी व दयानंद के प्रति गुरु की भक्ति एवं अगाध सेवाभाव की व्याख्या की और छात्रों से अपील की कि वे गुरुदत्त के विद्यार्थी जीवन का अनुकरण करें।

इस दौरान गुरुदत्त को पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य सुनील कांत ने 26 अप्रैल 2018 को ही स्कूल में जॉइन किया था और 5 वर्ष कार्यकाल पूरा करने पर स्टाफ व मैनेजमेंट ने उन्हें बधाई दी। प्रधानाचार्य एवं परिवार की तरफ से धाम का आयोजन किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।