हिमाचलः मां जगदंबा की असीम कृपा से कल होगा गुरू पूजा व भंड़ारे का आयोजन

हिमाचलः मां जगदंबा की असीम कृपा से कल होगा गुरू पूजा व भंड़ारे का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आप सभी भक्तजनों तथा सभी संयोजक गण को जानकर अति हार्दिक खुशी व प्रसन्नता होगी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां जगदंबा (Maa Jagdamba) की असीम कृपा से कल यानी 03 जुलाई को 46वां वार्षिक भंडारा तथा कष्ट निवारण यज्ञ होने जा रहा है व आप सभी को सादर आमंत्रित किया जाता है।
मित्र तथा परिवार सहित भंडारे और यज्ञ में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं और तन मन धन से सहयोग करें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश बराड़ एवं सुरजीत बराड़ होंगे जो कार्यक्रम की शुरूआत करेगें। यह भंडारा श्री सिद्धबालयोगी स्वामी, विमलानंद सरस्वती, श्री करुणामय, श्री मां निवास आश्रम, वार्ड-नंबर 4 तहसील कांगड़ा में आयोजित होगा।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः सड़क किनारे मिली लाश से इलाके में फैली सनसनी


हवन सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक होगा। इसके बाद गुरु पूजा और कीर्तन दोपहर 12ः00 से 1ः00 तक आयोजित होगा और भंडारा दोपहर 1ः00 बजे से शाम के 5ः00 बजे तक चलेगा जिसमें सभी भक्तजनों ने अपनी हाजिरी भरनी है। आपको बता दें कि मां की कृपा से जिन-जिन मुरादें पूरी हुईं है, वह अवश्य पधारें।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।