हिमाचलः फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल एंड डे केयर का बच्चों की पर्सनैलिटी को डेवलप करना एकमात्र उद्देश्यः गुंजन पठानिया

हिमाचलः फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल एंड डे केयर का बच्चों की पर्सनैलिटी को डेवलप करना एकमात्र उद्देश्यः गुंजन पठानिया

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर शहर (Nurpur City) के मुख्य बाजार में स्थित लंबी गली चौंक में शनिवार को फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल एंड डे केयर (First Step Play School and Day Care) का शुभारंभ नगरपरिषद् के अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नूरपुर शहर में यह अपने आप में एक पहला स्कूल होगा। उन्होंने स्कूल की संचालिका गुंजन पठानिया को बधाई व शुभकामनाएं दी।

स्कूल की संचालिका गुंजन पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्ले स्कूल को खोलने का उनका एकमात्र उद्देश्य बच्चों की पर्सनैलिटी को डेवलप करना है। उन्होंने बताया की आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में यहां माता-पिता दोनो नौकरी करते है।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः मां जगदंबा की असीम कृपा से कल होगा गुरू पूजा व भंड़ारे का आयोजन

वह अपने बच्चों को अधिक समय नहीं दे पाते है और यहां एकल परिवार के चलते कई माता-पिता को दिन के समय में अपने बच्चों की देखभाल करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में वह अपने बच्चों को उनके डे केयर सेंटर में भेज सकते है जिससे न केवल बच्चों को उचित देखभाल मिलेगी बल्कि उन्हें सामाजिक तौर तरीको में भी सुदृढ़ बनाया जाएगा। ज्ञात रहे कि इससे पहले इस तरह की सुविधाएं केवल बड़े शहरों में ही मिलती थी परन्तु अब यह सुविधा लोगों को नूरपुर में भी मिलेगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।