हिमाचलः महाराष्ट्र के सिकंदर शेख ने किया बड़ी माली पर क़ब्ज़ा

Himachal: Sikander Sheikh of Maharashtra captured the big gardener
हिमाचलः महाराष्ट्र के सिकंदर शेख ने किया बड़ी माली पर क़ब्ज़ा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर उपमंडल नूरपुर की सदवां पंचायत में हुए महादंगल में महाराष्ट्र के सिकंदर शेख ने आर्यन पहलवान को हराकर बड़ी माली पर क़ब्ज़ा किया। विजेता सिकंदर पहलवान को 2 लाख और उपविजेता आर्यन पहलवान को एक लाख की नगद इनामी राशि से नवाजा गया।

दूसरी माली में मिर्जा ईरान और रवि पंजाब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मिर्जा विजयी रहे। विजेता को 71 हजार और उपविजेता को 51 हजार की नगद इनामी राशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान की गई। इसी प्रकार पाँच और मालियों के विजेताओं और उपविजेता पहलवानों को 12 लाख के नगद राशि के ईनाम दिए गए।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल एंड डे केयर का बच्चों की पर्सनैलिटी को डेवलप करना एकमात्र उद्देश्यः गुंजन पठानिया

प्रबंधक कमेटी अनुसार इस बार के महादंगल में करीब 22 लाख की नगद इनामी राशि पहलवानों को वितरित की गई। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। दंगल कमेटी ने मुख्यातिथि को पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महाजन ने पहलवानों की हाथ जोड़ी करवाकर दंगल का शुभारंभ किया। इस दौरान देश विदेश के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का बखूबी प्रदर्शन किया।

महाजन ने दंगल के विजेता पहलवानों को इनामों से नवाजा और दंगल कमेटी को अपनी ओर से 1 लाख की राशि का सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम पठानिया, पूर्व चेयरमैन संदेश डडवाल, जिप सदस्य हरदीप दीपू, राजेश टोनी, गोल्डी पठानिया, विक्की ठाकुर, रिशू चौधरी, विक्की धीमान, नीरज ठाकुर, रणबीर वर्मा, मंगल सिंह, मनोहर, सोनू ठाकुर, साहिल कौशल, अश्विनी पठानिया, जसवंत सिंह, संजीव पठानिया सहित हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।