हिमाचलः खड्डों में अवैध खनन के कारण पर्यावरण को हो रहा नुकसानः पंचायत प्रधान

हिमाचलः खड्डों में अवैध खनन के कारण पर्यावरण को हो रहा नुकसानः पंचायत प्रधान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
ग्राम पंचायत पटनौण का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बेरवा से मिला। प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान की अगुवाई में उपायुक्त हमीरपुर से समस्याओं को लेकर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में आए हुए सदस्यों ने बताया कि पटनौण गांव के साथ लगती बाकर खंड में दिन-रात अवैध खनन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन होने के कारण साथ लगते गांव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा लगाई गई पानी की पाइप में भी अवैध खनन के कारण टूट गई है। जिससे लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः टैंकर की चपेट में आई कार, ढाई घंटे तक मौत से लडता रहा चालक 

अगर बात करें सड़क सुविधा की तो भारी-भरकम ट्रकों की गुजरने से सड़क की हालत भी खस्ता हो गई है। उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने तमाम समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। वह अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

पटनौण वासियों का कहना है कि अवैध खनन के कारण खड्डे भी 23 फीट नीचे पहुंच गए हैं। जिससे पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ में ग्रामवासियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उपायुक्त ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है, तो वह चुप नहीं बैठेंगे व आगे की कार्यवाही पंचायत मिलकर करेगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।