हिमाचलः डॉक्टर्स का एनपीए बंद करने पर घिरी कांग्रेस सरकार

भाजपा बोली एनपीए बंद का डॉक्टर के साथ जनता पर पड़ेगा असर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

डॉक्टर्स का एनपीए बंद करने पर सरकार घिरती हुई नजर आ रही है। इस फैसले का जहां डॉक्टर विरोध कर चुके हैं वहीं बीजेपी भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ उतर आई है। भाजपा विधायक व मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि डॉक्टरों के नॉन प्रैक्टिस अलाउंस को बंद करने का निर्णय गलत है। इसका सीधा असर लोगों पर भी पड़ेगा। डॉक्टर्स के साथ जनता के हित में इस निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पर्यटन विकास निगम का आम जनता को झटका, लिफ्ट का किराया हुआ डबल

वहीं दूसरी तरफ जब स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से डॉक्टरों के एनपीए बंद करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अधिसूचना की जानकारी नहीं है अगर कुछ इस तरह का निर्णय लिया गया है तो उस पर सरकार पुनर्विचार करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।