लगातार हो रही बारिश ने मुरझाए किसानों के चेहरे, फसलों को हुआ भारी नुकसान

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से नुकसान होने की चर्चाएं हैं। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोलन, सिरमौर, चंबा कांगड़ा जिला के लिए आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सुत्रों के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी आई है मौसम की बेरुखी से तिहलन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं तथा मक्की की फसल भी रोग ग्रस्त हो चुकी हैं। मानसून के एक महीना लेट आने से धान व मक्की की फसल को पहले भारी नुकसान हो चुका है।

तिलहन की फसल पर किसानों की उम्मीद टिकी हुई थी लेकिन सितंबर मास मे अधिक बारिश होने से किसानों के चेहरों की रौनक गायब है किसान वर्ग पूरी तरह से दुखी हो चुका है। क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सरकार राजस्व विभाग से इसका सर्वे करवाकर बर्बाद हुई फसलों का उचित अनुदान करवाऐ ताकि किसानों का मनोबल बढ़ सके।

जगली जानवरों और बन्दरों के आतंक से किसान परेशान

एक तरफ जगली जानवरों का कहर दूसरी तरफ बन्दरों के आतंक से किसानों को दिन-रात पहरा देना पड़ रहा है। उधर, बारिश का अधिक मात्रा में होना किसानों के लिए चिंता का विषय है। दूसरी तरफ क्षेत्रों के किसानों ने क्षेत्र में प्रशासन को किसानों के लिए अनाज मंडी खोलने के लिये इन्दौरा में एक ज्ञापन दिया है।

पंजाब सरकार नहीं खरीद रही हिमाचल की फसल

हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा पंजाब में हिमाचल के किसान की पकी फसल को पंजाब की मंडी मे ले जाने के लिए पंजाब सरकार के सख्त मना करने से हिमाचल का किसान वैसे ही दुखी हैं। क्षेत्र के किसानों ने सरकार से आग्रह किया कि इस विषय में पंजाब सरकार से वातचीत की जाए ताकि सीमा पर स्थित किसानों को राहत मिल सके अगर सरकार ऐसा नहीं करती तव क्षेत्र के किसान अनाज मडी खोलने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे।