हिमाचलः एचआरटीसी की बस फंसी कीचड़ में, बड़ा हादसा होते-होते टला!

हिमाचलः एचआरटीसी की बस फंसी कीचड़ मेें, बड़ा हादसा होते-होते टला!

उज्जवल हिमाचल। चंबा
आज सुबह चंबा जिले की चुराह विधानसभा के सनवाल भंजराड़ू मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टला। आपको बता दें कि भंजराड़ू से चंबा की ओर आ रही एचआरटीसी की बस जैसे ही जुक्याना मोड़ के पास पहुंची तो गाड़ी कीचड़ में फंस गई और बस हवा में लटक गई। बस के चालक ने स्तिथि को देखते हुए जल्दी से बस में बैठी सभी सवारियों को बस से नीचे उतारा और बस को वहीं पर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः प्रदेश के 10 जिलों में 3 अगस्त को रौद्र रूप दिखाएगा मौसम, येलो अलर्ट हुआ जारी


बताते चले कि अगर समय रहते बस के चालक ने अपनी समझदारी का परिचय नही दिया होता तो कीचड़ में फंसी बस सवारियों सहित नाले में जा गिरती और बहुत बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। हालंकि बस कीचड़ में बुरी तरह से फंस चुकी है जिसकी वजह से रास्ता बंद हो चुका है। रास्ता जल्दी से खुल जाए इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग मशीन को लगवाकर रास्ता खोलने में जुट गया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।