हिमाचलः नेशनल हाईवे-21 पर अवैध रेहड़ी धारकों ने जमाया डेरा, तो प्रशासन ने भी कसी कमर

हिमाचलः नेशनल हाईवे-21 पर अवैध रेहड़ी धारकों ने जमाया डेरा तो प्रशासन ने भी कसी कमर

उज्जवल हिमाचल। मंडी
प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर (City Council Sundernagar) में हाईवे पर अवैध रेहड़ियां प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद के लिए गले की फांस बन गई हैं। इस कारण जहां मनाली को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-21 पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं कभी भी हाईवे पर अप्रिय घटना घटित होने का खतरा बना रहता है।

मामले को लेकर बार-बार शिकायतें प्राप्त होने के बाद अब स्थानीय पुलिस प्रशासन और नगर परिषद अपनी कुंभकर्णी नींद से जाग गए है। रेहड़ियों के कारण नेशनल हाईवे के किनारे लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस और नगर परिषद् ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस अभियान में सुंदरनगर पुलिस और नगर परिषद् के अधिकारियों ने रेहड़ी धारकों को नेशनल हाइवे के किनारे रेहडियां हटाने के निर्देश दिए तो कुछ बिना अनुमति से सामान बेच रहे ठेला मालिक मौके से रफूचक्कर भी हो गए। मामले में डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है और लोग भी अपनी आजीविका कमाने के लिए सड़क किनारे रेहडियां लगाकर फल बेच रहे है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पटवारखानों की हालत हुई खस्ता, जान जोखिम में डालकर पटवारी कर रहे काम


इस दौरान फल खरीदने लिए नेशनल हाईवे के किनारे पर्यटक अपनी गाडियां खड़ी कर देते है। इस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस कारण हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इसे रोकने के लिए नगर परिषद और पुलिस संयुक्त रुप से साथ कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के किनारे से बिना अनुमति रेहड़ी लगाने वालों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यहां पर जाम की स्थिति पैदा न हो। दिनेश कुमार ने हाईवे किनारे रेहड़ी लगाने वाले को चेताया है कि अगर निर्देशों की पालन न की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।