हिमाचलः SIU टीम ने बाइक सवार युवक से बरामद किया 6.81 ग्राम चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार

हिमाचलः SIU टीम ने बाइक सवार युवक से बरामद किया 6.81 ग्राम चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सोलन के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (Baddi-Barotiwala-Nalagarh) में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है, जिस कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फसती जा रही है और आए दिन नवयुवक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं, ताजा मामला दभोटा चौकी के तहत पंजेहरा -भरतगढ मार्ग का है, जहां पर एक बाइक सवार युवक से तलाशी के दौरान 6.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकुश कुमार गांव ककराला डाकघर भरतगढ थाना किरतपुर साहिब तहसील व जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार युवक नशीला पदार्थ चिट्टा लेकर जा रहा है जिसपर पुलिस ने नाका लगाकर जब बाइक सवार युवक को रोका तो युवक की तलाशी के दौरान युवक के पास से 6.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नेशनल हाईवे-21 पर अवैध रेहड़ी धारकों ने जमाया डेरा, तो प्रशासन ने भी कसी कमर

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं पर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस बद्दी की एसआईयू टीम के प्रभारी एएसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर पंजेहरा-भरतगढ रोड पर नाके के दौरान बाइक सवार युवक से 6.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।