हिमाचलः बरसात के मौसम में जलजनित रोगों का बढा खतरा

हिमाचलः बरसात के मौसम में जलजनित रोगों का बढा खतरा

उज्जवल हिमाचल। सोलन
बरसात के मौसम में जलजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। जिला सोलन स्वास्थ्य विभाग जलजनित रोगों जैसे कि डायरिया, पीलिया से निपटने के लिए अलर्ट मोड़ पर है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उनके पास समुचित मात्रा में इसकी दवाइयां है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया की बरसात के मौसम में तीन तरह की बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है। मच्छरों से डेंगू व मलेरिया फैलता है। वहीं दूषित जल से उल्टी, डायरिया व पीलिया के मामले सामने आते है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राज्य सरकार निराश्रित एवं दिव्यांग बच्चों की देखभाल को कृत संकल्पः शांडिल

उन्होंने बताया कि हर परिस्तिथि से निपटने के पूरे इतंजाम है व अभी तक जिला में इस तरह का कोई भी मामला नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि जिला सोलन के प्रवेश द्वार परवाणु, जाबली से प्रति वर्ष सैंकड़ो मामले डेंगू के आते है। उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है ताकि समय रहते इस से बचाव हो सके।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।