फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव: ‘हिमाचल जन क्रान्ति’ पार्टी ने की उम्मीदवार की घोषणा

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों का शंखनाद होते ही एक तरफ जहां कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है और दोनों दलों में प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश जन क्रान्ति पार्टी ने आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में पंकज दर्शी को प्रत्याशी के रूप में इस चुनावी रण में उतार दिया है।

इस मौके पर क्रान्ति पार्टी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी हैं सता पक्ष व विपक्ष के बीच मतदाताओं को रिझाने की कवायद आरम्भ हो गई है लेकिन प्रदेश में भाजपा सता में है लेकिन टिकट चयन को लेकर काफी अंतर्कलह है। उधर, काग्रेस भी इसी तर्ज पर अंतर्कलह से ग्रस्त हैं दोनों पार्टियों में आया राम गया राम की कवायद शुरू है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा राजनीति में देश व प्रदेश में एक पहलू है फर्क सिर्फ इतना है कि गले में डालने वाले पटके अलग-अलग हैं। सुभाष शर्मा ने कहा कि मंडी लोक सभा सीट पर उपचुनाव हेतु पार्टी शीघ्र ही प्रत्याशी का चयन करेगी तथा प्रदेश में तीन सीटों पर पार्टी ने जायजा ले लिया है।

भाजपा में धरती पुत्र और कांग्रेस में पुत्रवाद की चिंगारी जोरों पर…

उन्होंने कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आज तक जितने भी विधायक चुनाव जीत कर जनता ने भेजे हैं उन्होंने फतेहपुर क्षेत्र का विकास करवाने की जगह अपना विकास करवाया है। भाजपा मे धरती पुत्र की और कांग्रेस में पुत्रवाद की चिंगारी जोरों पर है। पौंग बांध विस्थापितों की समस्याऐं जैसी की तैसी बनी हुईं हैं। पेयजल, बिजली, सड़क व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग आज भी वंचित हैं।

हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध में पैदा होने वाली बिजली राजस्थान जा रही है फिर भी यहां के अधिकांश गांवों में बिजली वोल्टेज की समस्याओं से लोग ग्रस्त हैं।

वहीं डॉक्टर राजन सुशांत को लेकर उन्होंने कहा कि उनका आन्दोलन जन हित में ठीक है लेकिन नीयत क्या है इसका पता नहीं। इस मौके पर जिला कांगडा के पार्टी अध्यक्ष अरूण कुमार, जवाली व पार्टी के राजनीतिक सलाहकार सिकन्दर कुमार, आशीष डोगरा प्रदेश महासचिव, पार्टी फतेहपुर के महासचिव सोमराज और फतेहपुर पार्टी के उप प्रधान संजीव कुमार उपस्थित थे।