पटाकू काे मिली पटवार एवं कानूनगो महासंघ की कमान

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला कांगड़ा की इकाई का चुनाव रविवार को तहसील कांगड़ा में मां बज्रेश्वरी देवी के आशीर्वाद से हुआ। इस अवसर पर राजेश पटाकू को महासंघ का प्रधान चुना गया। जिला कांगड़ा इकाई का चुनाव पूर्व प्रधान प्यारे लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। गुरमुख व विजय मन्हास की टीम ने चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाया। महासचिव का जिम्मा संजीव कुमार को सौंपा गया व जिला नुमाइंदा निशांत कोटी को चुना गया। वरिष्ठ उपप्रधान के पद पर राकेश कुमार विजयी रहे, जबकि कोषाध्यक्ष का दायित्व रुचिका कपूर को सौंपा गया। उपप्रधान के पद पर राजेश कटोच, बलविंदर पठानिया व अनिल शर्मा को कार्यभार सौंपा गया।

संयुक्त सचिव के पद पर विनोद कुमार तथा संगठन मंत्री के रूप में राकेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त प्रेस सचिव का कार्यभार पहले की भांति नरेश सोनी को दिया गया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारणी में गोपाल राही को मुख्य सचेतक तथा विजय मिन्हास, गुरुमुख व विनोद दुग्गल आदि को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी के चयन के बाद समस्त पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात प्यारे लाल शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस चुनाव प्रक्रिया में जिला भर की लगभग 35 तहसीलों के नुमाइंदों ने अहम भूमिका अदा की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान राजेश पटाकू व अन्य निर्वाचित सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।