देवदार की अवैध लकड़ी बरामद, दो के खिलाफ एफआईआर

उमेश भारद्वाज। मंडी

वन विभाग की टीम ने निहरी-बलग में शनिवार देर रात नाके के दौरान एक जीप में अवैध रूप से ले जाये जा रहे देवदार के 4 नग बरामद किए हैं। वन विभाग की टीम ने इस मामले में पुलिस थाना बीएसएल कालोनी में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सुकेत वन मंडल की टीम जिसमें वन रक्षक तनुज कुमार, मनोहर लाल, सोमकृष्ण व कुलदीप कुमार शामिल थे ने शनिवार रात एक बजे निहरी-बलग के मध्य नाका लगा रखा था। इस दौरान बाग नामक स्थान पर एक जीप (एचपी31बी/9583) को उन्होंने जांच के लिए रोका।

जीप की जांच के दौरान उसमें रखे देवदार के चार नग बरामद हुए, जिसके दस्तावेज पेश करने में जीप चालक नाकाम रहा। जिस पर वन विभाग की टीम ने जीप को कब्जे में ले लिया, जिसके उपरांत उन्होंने जीप चालक सीताराम पुत्र गोबिंद राम निवासी निहरी और उसके साथ मौजूद नरेश कुमार पुत्र बालक राम निवासी सेरी कोठी के खिलाफ बीएसएल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।