हिमाचलः जेबीटी भर्ती में बीएड वालों को बाहर करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु

हिमाचलः जेबीटी भर्ती में बीएड वालों को बाहर करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु

उज्जवल हिमाचल। मंडी
जेबीटी (JBT) डीएलएड बेरोजगार प्रशिक्षु संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन कक्षाओं का बहिष्कार कर मंडी के सेरी चाननी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और संघ का मानना है कि बीएड को जेबीटी टेट से बाहर नहीं किया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

शुक्रवार को इस धरना प्रदर्शन में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी, करिश्मा कॉलेज, अभिलाषी कॉलेज और अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं, जेबीटी प्रशिक्षु विशाल कुमार ने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं को विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जबकि बीएड शिक्षकों को मध्य और उच्च कक्षाओं के शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एकता और अनुशासन की राह पर चलें एनसीसी कैडेट्सः शशि कुमार

उन्होंने कहा कि जेबीटी शिक्षकों को केवल प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नियोजित किया जा सकता है न कि मध्यम या उच्च कक्षाओं के लिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में जेबीटी शिक्षक बेरोजगार हैं और जब इतनी बड़ी संख्या में जेबीटी शिक्षक बेरोजगार हैं, तो सरकार को बीएड योग्य शिक्षकों को उनके पद नहीं देने चाहिए।

वहीं, जेबीटी डीएलएड बेरोजगार प्रशिक्षु संघ ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि बीएड शिक्षकों को उनके लिए निर्धारित पदों के खिलाफ भर्ती किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।