हिमाचलः मनरेगा मस्टरोल को जीआरएस द्वारा वापिस लिए जाने पर जॉबकार्डधारक पहुंचे बीडीओ दफ्तर

हिमाचलः मनरेगा मस्टरोल को जीआरएस द्वारा वापिस लिए जाने पर जॉबकार्डधारक पहुंचे बीडीओ दफ्तर

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा क्षेत्र के उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत हरसर राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गई है। विकास के नाम पर पंचायत काफी पिछड़ गई है। पंचायत प्रधान व उपप्रधान सहित वार्ड सदस्यों की आपसी खींचातान के कारण कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।

गुरुवार को पंचायत ने वार्ड नं-7 में मनरेगा का कार्य शुरू हुआ जिसमें 18 महिला जॉबकार्ड धारक कार्य में लगी थीं जिनकी ऑनलाइन हाजिरी भी लगी परन्तु कुछ समय बाद ग्राम रोजगार सेवक संजीव ने फोन करके कहा कि मस्टरोल वापिस कर दो क्योंकि यह कार्य नहीं होगा और न ही जॉबकार्डधारकों को दिहाड़ी मिलेगी।

इस बात को सुनकर रोजगार में लगी महिलाओं ज्ञान देई, संध्या देवी, नीना देवी, शुकला देवी, सरोज कुमारी, बीना देवी, सुनीता कुमारी, आशा देवी, सुमना देवी, केश्व देई, सोनियां, मीना कुमारी, रजनी, बीना देवी, गीता देवी, संजना, पिंक्की देवी, पूजा देवी, ललिता देवी, राधा देवी, रानी देवी इत्यादि में रोष पनप उठा।

उन्होंने कहा कि हम गरीब परिवार से संबंध रखती हैं और यह मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई योजना है परंतु हमारी हरसर पंचायत में तकरीबन 6 महीने से मनरेगा के कार्य बंद पड़े हैं जिस कारण से हमारा गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। जॉबकार्ड धारक महिलाएं एकत्रित होकर बीडीओ कार्यालय नगरोटा सूरियां पहुंच गईं तथा बीडीओ को अपनी व्यथा सुनाई।

जॉबकार्डधारक महिलाओं ने कहा कि या तो पंचायत को बर्खास्त कर दिया जाए या हम जॉबकार्ड धारकों को पेंशन लगाई जाए। महिलाओं ने कहा कि अब तो बर्दाश्त करने की भी हद खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत में कार्य शुरू न किए गए तो बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 27 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या


इस बारे में ग्राम रोजगार सेवक संजीव ने कहा कि यह मस्टरोल पंचायत की तरफ से इशू नहीं किया गया है इसलिए मस्टरोल पहले इशू होगा, उसके बाद काम लगेगा। पंचायत सचिव विजय कुमार का कहना है कि सात नंबर वार्ड का मस्टरोल पिछले कल बुधवार को प्रधान ममता देवी के नाम से इशू हो चुका है। हरसर पंचायत प्रधान ममता देवी का कहना है कि पंचायत में दो ऐसे सदस्य हैं जो किसी का काम नहीं होने देते और अगर काम लगा हो तो उसे रुकवाने का प्रयास करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि छह माह से मनरेगा के कार्य नहीं हो रहे हैं। इस बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह ने कहा कि पंचायत के ही एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि वार्ड नं.-सात में मनरेगा कार्य मे धांधली हुई है। एक दिन के लिए कार्य होल्ड किया है। शुक्रवार को एसईवीपीओ व पंचायत निरीक्षक पंचायत में जांच करेंगे और जांच के बाद ही मनरेगा कार्य शुरू किया जाएगा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।