1 महीने बाद जिंदा निकला मृत घोषित BSF जवान, पढ़ें पूरा मामला !

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

चम्बा जोत पर कुछ माह पहले जली मारुति सुजुकी की बोलेनों कार में जला बीएसएफ जवान जिंदा निकला है। चंबा पुलिस ने युवक को बैंगलोर जाकर दबोचा है और अपने साथ चम्बा लेकर आई है।

चंबा जोत मार्ग पर जली बोलेनों कार में मरे बीएसएफ जवान को चंबा पुलिस ने जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आज दोपहर बाद इस आरोपी को अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। आरोपी नूरपुर विधानसभा हल्के की पंचायत गेही लगोड़ का निवासी था।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः 27 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

चंबा पुलिस ने इस रहस्यमई गुत्थी को इस कदर सुलझाया कि हर कोई स्तब्ध है। चंबा पुलिस बहुत जल्द ही नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न से सम्पर्क करके इस पूरे मामले पर एक बड़ा खुलासा करेगी। बीएसएफ से अब इसके चरित्र के बारे में जानकारी ली जायेगी।

अब चंबा पुलिस छानबीन में जुट गई है कि वो जिसके लिए यह खेल रचाया गया किसके इशारे पर इस साजिश को अंजाम दिया गया तथा बीएसएफ जवान के अलावा और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है। कार के अन्दर पाए गए हड्डियों के अवशेष किसके थे। बहुत जल्द इस पूरे प्रकरण से अब पर्दा उठ जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।