हिमाचलः न्यायालय के पार्धिगृह में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Himachal: Plantation program organized in court yard
हिमाचलः न्यायालय के पार्धिगृह में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश मे हाईकोर्ट के निर्देश पर आजकल पौधरोपण का दौर जारी है। आज नूरपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के पार्धिगृह में हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकार के दारा मेडिकेटड पौधों के रोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ नूरपुर में अतिरिक्त सेशन कोर्ट के अतिरिक्त सेशन ज़ज राजेंद्र कुमार नूरपुर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकेटड पौधा रोपण किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मनरेगा मस्टरोल को जीआरएस द्वारा वापिस लिए जाने पर जॉबकार्डधारक पहुंचे बीडीओ दफ्तर


इस मौके पर नूरपुर के सीनियर सिविल जज व नूरपुर अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बलजीत व सिविल जज शशिकान्त नूरपुर ने भी मेडिकेटड पौधों का पौधरोपण करके मौजूद लोगों को ऐसे पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो। इस मौके पर नूरपुर में ज्यूडिशियल विभाग के मुलाजिम व अधिवक्ता मौजूद थे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।